चतरा, अगस्त 13 -- टंडवा निज प्रतिनिध। गाड़ीलौंग में बीती रात बदमाशों ने एक मकान का दरवाजा, खिड़की तोड़कर दो लाख नगद समेत 14 लाख के समान चोरी कर फरार हो गये। इसमें दस लाख आभूषण शामिल हैं। इस संबंध में पीड़िता सुषमा देवी पति रामनरेश बरई ने टंडवा थाना को लिखित जानकारी दी है। बताया गया कि रामनरेश बरई अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए पिछले आठ अगस्त को दिल्ली गये हुए थे। इसी बीच 11 अगस्त को पड़ोसियों से सूचना मिली कि घर में चोरी हुई है। इलाज छोड़कर दिल्ली से वापस आने पर पता चला कि दो लाख नगद, दस लाख के सोने चांदी का आभूषण और दो लाख के घरेलू समानों की चोरी हो गयी। पीड़ित परिवार का कहना है तीन चार चोरों ने घटना का अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ चेहरों की पहचान कर पुलिस को उसके नाम भी बताये गये। इधर इस घटना से गांव में भर का माहौल है। इधर इंस्पेक्टर ...