फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- फर्रुखाबाद। जनपद बदायूं के दातागंज के सहजनी गांव निवासी सरदार दलवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि अराजक तत्वों ने करीब पचास लाख का नुकसान कर दिया है। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि आमसपुर स्थित बालू खनन पट्टा धारक अनंतराम शाक्य की तरफ से पट्टा संचालन का कार्य कर रहे हैं। 21 जनवरी को शाम खाली डंफर से विजय निवासी मंझा की मड़ैया की कुचलकर मृत्यु हो गयी थी तभी अराजक तत्वों ने 18 डंपर तोड़ डाले। सभी डंपरों की बैट्री और तेल लूट लिया। बालू बिक्री को रखे रुपये भी लूट लिये। डंपरों के टायर भाले से फाड़ दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...