सीतापुर, नवम्बर 25 -- सीतापुर, संवाददाता। हाइवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के सात लोगों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 12 सौ लीटर डीजल बरामद किया गया। साथ ही अवैध असलहे, दो डीसीएम, चोरी के उपकरण, फर्जी नंबर प्लेट सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया। गैंग ने बीती 23 नवंबर को कमलापुर में जियो पेट्रोल पम्प मानपारा के पास से खडे़ ट्रक से 200 लीटर डीजल चोरी किया था। महर्षि दधीचि सभागार में प्रेस वार्ता में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना कमलापुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की। जिसमें अनवर निवासी थाना धौलाना, जनपद हापुड़़, इरफान निवासी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को कुर्सिनपुरवा तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया। जबकि शराफ उर्फ भूरा निवासी थाना गढ़मुक्तेश्वर, जाहिर निवासी थाना धौलान...