लखीसराय, जुलाई 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार में एनएच 80 किनारे गाड़ियों के लगाने से यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ती है। अब भी दिन और रात में किसी भी समय मालवाहक गाड़ियों को एनएच 80 के किनारे लगाया जाता है। इससे एनएच 80 पर मुंगेर तथा लखीसराय जाने वाली गाड़ियां प्रभावित होती हैं। सूर्यगढ़ा बाजार में ऐसे भी एनएच 80 को दुकानदारों तथा मकान मालिक के द्वारा अतिक्रमित किया गया है। फुटपाथों के बगल में और फुटपाथों पर दुकानदारों के द्वारा सामान बेचा जाता है। फुटपाथों पर चलना भी मुश्किल हो गया है। कई लोगों ने बताया कि एनएच 80 के किनारे गाड़ियों के लगाने से कावंरिया गाड़ियों के संचालन में भी कठिनाई होती है। अब कावरियां गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। पुलिस को पहले कई बार गाड़ियों को एनएच 80 पर लगाने की शिकायत की जा चुकी है। इस म...