लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- गुरुवार को कुरियाना, बसंतापुर कलां और सेमरीपुरवा में बाघ देखें जाने की सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने गश्त की। इस दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। लगातार कई दिनों से बाघ की आबादी में चहलकदमी से शहर व गांवों के लोगों में बाघ की दहशत बनी हुई है। बताया जाता है कि कभी बाघ की लोकेशन मोहल्ला किसान, बरबंडा तो कभी कोरियाना, बसंतपुर कलां व मकनपुर में होनी बताई जाती है। शुक्रवार की शाम पलिया रेंज व मझगई रेंज की वन विभाग की टीम ने कोरियाना, मकनपुर व बसंतपुर कलां में जाकर लोगों से सतर्क रहने की बात कही। पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह ने टीम के रेंज के बार्डर तक गश्त किया। उधर मझगई रेंजर अंकित कुमार सिंह ने भी टीम के साथ रेंज क्षेत्र में गश्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...