अल्मोड़ा, जून 16 -- रानीखेत। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब गुलदार नगर क्षेत्र में भी सक्रिय हो गया है। आवादी क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गत रात्रि बाजार क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हुई हैं। रात्रि में गुलदार मसाला गली से शिव मंदिर की ओर टहलता दिखा। गुलदार धमक से दहशत बढ़ने लगी है। लोगों का कहना है कि पुराने सीतापुर नेत्र अस्पताल के बदहाल परिसर में गुलदार के छिपने का अड्डा बना हुआ है। वहां बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हैं। पास ही आबकारी मुहल्ला है। जहां बच्चे खेलते रहते हैं। इसके अलावा राजुपरा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की सक्रियता बनी है। कुछ मवेशियों और आवारा कुत्तों को भी गुलदार निवाला बना चुका है। स्थानीय लोगों ने दिन-दहाड़े भी गुलदार को विचरण करते देखा है। राजपुरा क्षेत्...