नई दिल्ली, जुलाई 20 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली पंचायत संघ ने राजधानी के गांवों के ऐतिहासिक,सांस्कृतिक योगदान को पहचान दिलाने के लिए सरकार से विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की है। पंचायत संघ का कहना है कि पालम जैसे दिल्ली के कई गांव ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहे हैं। पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि लोक परंपराओं और सांस्कृतिक स्मृतियों के मुताबिक पालम गांव के लोगों ने लाल किले के निर्माण की नींव में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दिल्ली के सभी गांवों के प्रवेश द्वारों पर गौरवशाली इतिहास, वंशावली और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ शिलालेख लगवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हमारी साझा विरासत है, जिसे अब उपेक्षित नहीं रखा जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...