जहानाबाद, मई 19 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे ने सोमवार को सदर प्रखंड के कल्पा पंचायत के अमर ज्योति ग्राम संगठन के द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम मे भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम केवल जानकारी का माध्यम नहीं, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं की सुनवाई और नीति निर्माण में भागीदारी का सेतु बन रहा है। महिलाएं अब न केवल योजनाओं की जानकारी ले रही हैं, बल्कि स्वयं आगे आकर जनहित के मुद्दे उठा रही हैं। आधी आबादी की व्यापक पैमाने पर भागीदारी व अपने अधिकारों व दायित्वों के प्रति जागरूकता ही लोकतंत्र की असली शक्ति है। उन्होने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि महिलाओं द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता से लेकर संबंधित विभागों के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। विशेष रूप से ज...