गिरडीह, जुलाई 24 -- गावां। गावां में बुधवार को लगनेवाले साप्ताहिक हाट के दौरान खरीददारी कर रहे लोगों से लगभग एक दर्जन मोबाइल व एक बाइक की चोरी कर ली गई। हाट बाजार में साग सब्जी खरीदारी कर रहे रामचंद्र चौधरी, आदित्य भास्कर, राजीव रंजन, सीताराम पांडेय, दिनेश दास, मुजाहिद इस्लाम समेत एक दर्जन लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया। पॉकेट से मोबाइल निकालते हुए एक नाबालिग बच्चे को ग्रामीणों ने गावां थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस उक्त बच्चे से पूछताछ कर रही है। गावां बायपास में अशोक दास अपनी बाइक होंडा साइन जेएच 11 जेड - 9498 को गावां बायपास में खड़ी कर के साग सब्जी की खरीदारी कर रहे थे। जब लौट कर आये तो बाइक गायब थी। मामले को ले सभी लोगों के द्वारा गावां थाना में आवेदन दिया गया। वहीं मामले को ले पुलिस प्रशासन छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...