गिरडीह, अप्रैल 23 -- गावां, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्थर के अवैध खनन और उसके परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया है बावजूद गिरिडीह में पत्थरों की लूट जारी है। मुख्यमंत्री ने हाल में ही सूबे के वरीय अधिकारियों के साथ की गई बैठक में साफ कहा था कि झारखंड की छवि को धूमिल करने वाले तस्करों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम के सख्त तेवर के बावजूद गिरिडीह में पत्थर माफिया अपनी करतूत को लगातार अंजाम दे रहे हैं। जहां कई स्थानों पर अवैध तरीके से पत्थर का खनन हो रहा है। वहीं बगैर कागजात के ही सरकार को राजस्व दिए बगैर ही स्टोन चिप्स की तस्करी भी हो रही है। मालवाहकों में स्टोन चिप्स को लाद कर गिरिडीह के गावां के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है। गिरिडीह जिले में पत्थरों की हो रही इस लूट को हिन्दुस्तान अखबार लगातार पिछले व...