गिरडीह, फरवरी 3 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड अंतर्गत निमाडीह पंचायत में संक्रामक बीमारी रुबेला (खसरा) के एक संदिग्ध मामला सामने आया है। शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने संदिग्ध होने की पुष्टि की है। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय माल्डा में आठ मरीजों के नमूने लिए गए। डॉ आशीष कुमार ने कहा कि नमूनों की जांच के बाद निमाडीह में एक संदिग्ध मामलाआया है। हालांकि यह घातक नहीं है। साथ ही डॉ आशीष कुमार, आईडीएसपी दीपक कुमार आदि ने गावां अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें गंदगी का अंबार देख कर्मी पर भड़के। उन्होंने कहा कि अस्पताल को साफ सुथरा रखना है और यहां काफी गंदगी देखी गई। वहां मौजूद कर्मियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल को साफ रखें। रुबेला क्या है और क्या हैं इसके लक्षण: रुबेला एक संक्रामक बीमारी है। इसके संक्रमण से बच्चों के श...