गिरडीह, अगस्त 31 -- गावां, प्रतिनिधि। प्रखंड के मध्य विद्यालय गावां में पिछले दस दिनों से चल रहा शिक्षकों का कंप्यूटर प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया। यह प्रशिक्षण उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेरवा के आईसीटी इंस्ट्रक्टर बाबूचंद प्रसाद यादव द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में तिसरी और गावां प्रखंड के सरकारी एवं पारा शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को कंप्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लास के संचालन की विधि तथा बच्चों को तकनीकी माध्यम से पढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी गई। अंतिम दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें डिजिटल माध्यम से पढ़ाने में काफी सुविधा होगी। मौके पर प्रवीण कुमार सिन्हा, रामबिलास, बालेश्वर यादव, दिलीप यादव, मनीष कुमार, सत्य नारायण प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, निशा सिंहा, नीलम कुमारी, दशरथ या...