गिरडीह, दिसम्बर 7 -- गावां। गावां ब्लॉक मोड़ में शनिवार को बाबा साहेब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के मूर्ति पर पुष्पांजलि एवं कैंडल जलाकर की गई। वक्ताओं ने कहा कि आज पूरा देश उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। संविधान में दलितों, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यकों के लिए प्रदत अधिकारों को नहीं दिया जा रहा है। वहीं आरक्षण की व्यवस्था को भी खत्म किया जा रहा है। विभागों का निजीकरण कर के श्रम कानूनों को बदला जा रहा है। संसद में पहुंचे एसटी एससी व ओबीसी के सांसद राजनीतिक पार्टियों की कठपुतली बनकर रह गई है। संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमले के खिलाफ संघर्ष करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष सुरेश रविदास, मोहन रविदास, संजय दास, अशोक रविदास, सकलदेव यादव, विजय रविदास, जिप सदस्य पव...