गिरडीह, जुलाई 8 -- गावां। गावां प्रखण्ड में मनरेगा योजनाएं पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि यहां हवा में जमीन से 12-15 फिट ऊपर कुंआ का निर्माण कराकर पदाधिकारियों की मिलीभगत से 30 फिट खुदाई की राशि निकाल ली गई है। यहां मजदूरों को रोजगार दिलाने एवं किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही मनरेगा कूप योजना में ठेकेदारी प्रथा हावी है। यहां कुंआ निर्माण में किसी मजदूर की आवश्यकता नहीं होती और न ही यहां मनरेगा से बनाये गए कूप से जमीन की सिंचाई हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां मनरेगा कुंआ का निर्माण इस तरह किया गया है जैसे पानी निकालने के लिए इसमें सीढ़ी लगाना पड़ेगा। 12-15 फिट ऊपर बनाया गया। गावां प्रखण्ड के नीमाडीह पंचायत में वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के तहत बनाये गए मनरेगा कुंआ का न...