गिरडीह, जुलाई 19 -- गावां। बढ़ती आपराधिक घटना और आनंद यादव के सिर बरामदगी नहीं होने से नाराज भाकपा माले ने शुक्रवार को गावां हाट मैदान में एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद गावां बाजार में आक्रोश मार्च निकाला गया। प्रदर्शन में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य पवन कुमार चौधरी ने की। संचालन माले नेता रंजीत राम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आनंद यादव को श्रद्धांजलि दी गई। एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। माले नेताओं ने पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के नाम चार सूत्री मांगों का ज्ञापन अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी गावां को सौंपा। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि आनंद यादव की हत्या मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना है। धनवार विधानसभा क्षेत्र में हत...