गिरडीह, सितम्बर 1 -- गावां पंचायत सचिवालय के सभागार में भाकपा माले का एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व रामी सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर शौक प्रकट किया गया। सम्मेलन में भारतीय किसान सभा के 10 हजार व इंकलाबी नौजवान सभा के 5 हजार नए सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर विचार व्यक्त करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मतदाताओं का नाम साजिश के तहत हटाने का काम कर रही है। जिससे बिहार के चुनाव में वे जीत हासिल कर सकें। झारखंड में भी इस प्रकार की साजिश रची जा रही हैं। जिसे लेकर यहां के चुनाव आयोग को अल्टीमेटम दिया गया है। कहा कि राज्य व केंद्र में भ्र्ष्टाचार चरम पर है। नियुक्ति...