गिरडीह, अप्रैल 22 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां बाजार में पोषण सखी पूजा विश्वकर्मा के आवास में सोमवार को गावां आंगनबाड़ी केंद्र की पोषण सखी ने पोषण पखवाड़ा मनाया व महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। पोषण सखी पूजा विश्वकर्मा ने कहा कि 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भाधान से लेकर बच्चे के दूसरे जन्मदिन तक बच्चों के शारीरिक विकास और मस्तिष्क के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इन एक हजार दिनों के दौरान एक बच्चे का शरीर और दिमाग अविश्वसनीय गति से बढ़ता है। जो उसके भविष्य के सीखने, प्रतिरक्षा और समग्र स्वास्थ्य की नींव रखता है। पूरे वक्त में अच्छा पोषण, प्यार, देखभाल और शुरुआती सीखने के अनुभव, उन्हें एक स्वस्थ और खुशहाल व्यक्ति बनने में मदद कर सकते हैं। मौके पर सब्जियों व फलों की ...