गिरडीह, जुलाई 4 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां में पिछले तीन दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों ने गुरुवार को पीएचईडी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। गावां उत्तरी भाग के जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, झामुमो महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य रेशमा परवीन और झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु के नेतृत्व में दर्जनोंमहिला और पुरुषों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। विभाग की लापरवाही: पवन: जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग के द्वारा पेयजलापूर्ति में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। पेयजलापूर्ति को पेयजल एवं स्वच्छता समिति को सौंपा गया है, लेकिन समिति का कार्य सही से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग को अपना रवैया सुधारना होगा, अन्यथा वे आंदोलन के लिए ...