गिरडीह, अप्रैल 25 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के 37 गांवों में फीवर सर्वे के दौरान 390 लोगों की मलेरिया जांच की गई, जिसमें एक भी मलेरिया धनात्मक नहीं पाया गया। स्थिति सामान्य पाई गई। मानसून शुरू होने से पहले मलेरिया रोकथाम के लिए फीवर सर्वे कार्यक्रम चलाया जाता है, जिससे पता चल सके कि किस क्षेत्र में मलेरिया रोगी पाए जा रहे हैं। वैसी जगहों को चिन्हित कर मास फीवर सर्वे, मरीज का उचित उपचार और प्रचार-प्रसार कार्य किया जाता है। ज्ञात हो कि मलेरिया रोग संक्रमित मादा एनोफिलीज नामक मच्छर के द्वारा काटने से मलेरिया बीमारी का प्रसार होता है। इसका सामान्य लक्षण तेज बुखार आना, ठंड लगकर बुखार आना, माथा दर्द, उल्टी आना, बदन और जोड़ों में दर्द होना है। अगर किसी को भी ऐसा लक्षण दिखाई पड़े तो तुरंत अपने खून की जांच कराएं। इसकी जांच सामुदायिक स्वास्...