गिरडीह, अगस्त 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल करने हेतु तीन प्रखंड देवरी, जमुआ एवं गावां के लिए पद निर्धारित नहीं किया गया है। इससे निराश तीनों प्रखंड के अभ्यर्थी गुरुवार को झंडा मैदान में एकत्रित हुए। यहां से समाहरणालय पहुंचकर गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभाविप के छात्र नेता उज्जवल तिवारी ने कहा कि गिरिडीह जिला अंतर्गत होमगार्ड सेवा में कुल 708 पदों की घोषणा की गई है, परंतु जमुआ, देवरी और गावां प्रखंड के लिए एक भी पद निर्धारित नहीं किया गया है। कहा कि जो युवा वर्षों से सुबह की ओस और दोपहर की तपन में दौड़ते रहे, अपने शरीर और मन को सेवा के योग्य बनाते रहे, उन्हें आज यह कहा जाए कि उनके लिए कोई स्थान नहीं है। जिन युवाओं ने भविष्य के सपने छोड़कर वर्दी पहनने का सपना देखा, जिनके घरों में च...