गिरडीह, जून 27 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखण्ड के जंगलों में अवैध महुआ शराब की दो दर्जन से अधिक भट्ठियों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। शराब माफियाओं द्वारा इसके लिए बिहार के सीमावर्ती इलाकों का चयन किया जाता है जहां पहुंचने में चार पहिया वाहनों का आना-जाना थोड़ा मुश्किल होता है। ये शराब भट्ठियां गावां प्रखण्ड के गाढ़ीसांख, ककड़ियार, ओड़पोड़ो, सिजुआई, बरमसिया, राजोखार आदि इलाकों से सटे बीच जंगल में लगाई गई है। जहां दिन रात अवैध महुआ शराब की भट्ठियों में अवैध महुआ शराब की चुलाई की जाती है और उसे बाइक से जंगल के रास्ते ही बिहार में सप्लाई की जाती है। महुआ की अवैध शराब भट्ठियों को बनाने के लिए जंगलों में बड़े बड़े पेड़ों को काटकर समतल जमीन बना दी गई है जहां बड़े बड़े शराब की अवैध भट्ठी बनाई गई है। साथ ही जंगलों की कटाई कर लकड़ी का उपयोग भट्ठी को ज...