गिरडीह, अक्टूबर 4 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां अस्पताल में इन दिनों व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कभी मरीजों का दुर्घटना में घायल होने के बाद समुचित तरीके से इलाज नहीं हो पाता है तो दवा की कमी हो जाती है। कई बार इसको लेकर विरोध जताया गया। बावजूद इसके अस्पताल प्रभारी इसमें सुधार लाने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं। बतला दें कि इन दिनों कुत्तों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है। बावजूद इसके अस्पताल प्रभारी पर्याप्त मात्रा में एंटी रैबीज की दवा नहीं मंगाई जा रही है। हर सप्ताह एक- दो कुत्ता काटने से घायल मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं बावजूद एन्टी रैबीज जैसी जीवन रक्षक दवा नहीं होना लापरवाही को दर्शाता है। गावां के हरला निवासी पुलिस जवान अनिल कुमार ने बताया कि उनके बेटे प्रतीक सालिन को बिल्ली ने 5 दिन पूर्व काट लिया था। उसके बाद उसे गावां अस्पताल लाया गया ...