गिरडीह, मार्च 1 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को बगैर प्रचार प्रसार के ही आयुष्मान जांच शिविर का आयोजन किया गया। चूंकि प्रचार प्रसार किया नहीं गया था इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने विरोध भी जताया है। बता दें कि विभागीय निर्देश पर समय-समय पर आयुष्मान भारत योजना के जरिये मरीजों का नि:शुल्क इलाज किये जाने को लेकर जागरुकता फैलाने व इलाज करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। परंतु गावां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस योजना का समुचित लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को जब शिविर लगाया गया तो शिविर में महज 56 मरीज ही जांच व इलाज के लिए पहुंचे थे। जबकि अमूमन गावां अस्पताल में ओपीडी में रोजाना 60 से 70 मरीज जांच व इलाज के लिए पहुंचते हैं। इधर, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने श...