गिरडीह, दिसम्बर 21 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड में चोरी और डकैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गदर पंचायत के ग्राम गदर में शुक्रवार रात चोरों ने एक साथ छह घरों को निशाना बनाते हुए नकदी, सोना-चांदी और बर्तन समेत लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। एक अनुमान है कि छह घरों से चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए की सम्पत्ति की चोरी की है। इस वारदात के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ितों में जागेश्वर यादव के घर से 60 हजार नकदी समेत सावा लाख रुपये का जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने हाफिज मुस्तकीम के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। रात्रि में सभी परिवार एक मय्यत में भाग लेने के लिए गए थे। उक्त घर के 5 कमरों का पांच ताला तोड़कर लगभग 15 लाख रुपये का जेवर व 30 हजार नकद की चोरी कर ली। घर के अंदर गोदरेज को तो...