मेरठ, नवम्बर 4 -- एक बार फिर गावड़ी में कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर एनटीपीसी की टीम मेरठ पहुंची। टीम ने मेयर हरिकांत अहलूवालिया और नगर निगम अधिकारियों के साथ गावड़ी जाकर मौका-मुआयना किया। मेयर ने कहा एमओयू और भूमि पूजन को एक साल से अधिक हो गया है। अब तो शहर को प्लांट दे दें। मुआयने के बाद सूरजकुंड कैंप कार्यालय पर मीटिंग हुई। एनटीपीसी ने नगर निगम से कुछ सुविधाओं की मांग की। सितंबर 2024 में नगर निगम ने एनटीपीसी के साथ कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर एमओयू किया था। तब से केवल कागजों में काम हो रहा है। मंगलवार को एनटीपीसी अधिकारी पहुंचे तो मेयर के साथ कंपनी और नगर निगम अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। साइट का मैप भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया उक्त स्थल काली नदी के पास है। एनटीपीसी अधिकारियों ने कुछ जानकारी भी ली। बताया गया अनुबंध के...