मेरठ, नवम्बर 10 -- मेरठ। परतापुर क्षेत्र के कायस्थ गावड़ी में रविवार को मोहिउद्दीनपुर, छुज्जूपुर, ईकला और कायस्थ गावड़ी गांवों के किसानों की बैठक चौधरी राजपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया कि किसान अपनी समस्याओं को लेकर सबसे पहले क्षेत्रीय सांसद अरुण गोविल और भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा से मिलेंगे। तीन दिनों के भीतर दोनों जनप्रतिनिधियों को पूर्ण प्रतिवेदन सौंपा जाएगा। किसानों ने कहा प्रदेश की पहली टाउनशिप में सहयोग करते हुए अपनी भूमि दी थी, लेकिन अब टैक्स का बोझ डाला जा रहा है। वहीं जिन्होंने सहयोग नहीं किया मेरठ विकास प्राधिकरण उनके भू-भाग का अधिग्रहण कर रहा है और उन्हें टैक्स से राहत मिल रही है। किसानों ने इसका कड़ा विरोध जताया। बैठक में तय हुआ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने किसान प्रतिनिधिमंडल अपनी बात रखेगा। किसानो...