मेरठ, जुलाई 22 -- सोमवार को नगर निगम की ओर लोहियानगर और गावड़ी के कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए प्री-बिड मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पांच कंपनियां शामिल हुई, लेकिन कंपनियों ने कहा कि वह नि:शुल्क सेवा नहीं दे सकती। सर्विस या टिपिंग चार्ज चाहिए। अब नगर निगम स्तर से आगे की कार्रवाई होगी। गत दिनों ही नगर निगम ने लोहियानगर और गावड़ी के कूड़ा निस्तारण का टेंडर जारी किया था। इसके तहत ही सोमवार को नगर आयुक्त सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में प्री-बिड मीटिंग हुई। मीटिंग मेन तीन कंपनियां मेरठ और एक-एक कंपनियां दिल्ली और गुरुग्राम की आई। कंपनियों ने कहा कि नगर निगम का जो प्रस्ताव है तो उचित नहीं है। प्रस्ताव को संशोधित करना चाहिए। निगम कूड़ा निस्तारण के लिए पैसा दे। चाहे वह टिपिंग चार्ज हो या सर्विस चार्ज। निगम की शर्त है कि कंपनियां खुद मशीन लगाए। कूड़े से...