नई दिल्ली, जून 16 -- यूपी के बांदा जिले में एक रिटायर पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां खेत से लौटते समय रिटायर पुलिसकर्मी ने एक महिला को रोका। उसके साथ अश्लीलता की। गाल चूमने लगा। प्राइवेट पार्ट्स में हाथ लगाए। विरोध पर अर्धनग्न करते हुए मारापीटा। आरोपित पुलिस विभाग से रिटायर और रसूखदार है। इससे थाने में पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता के मुताबिक, चार अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे खेत की फसल काटकर घर लौट रही थी। रास्ते में तालाब के भवानीदाई मंदिर के पीपल के पास जखनी गांव का रामसजीवन पांडेय मिला। वह पकड़कर गाल चूमने लगा। अश्लील हरकतें करते हुए प्राइवेट पार्ट्स में हाथ लगाए। उसके साथ दो और लोग थे। दोनों दूर खड़े थे। आरोपित की हरकत का विरोध किया तो उसने धमकाया। कहा कि कहीं पर शिकायत ...