हजारीबाग, सितम्बर 22 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में चल रहे नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त तथा फुटबॉल में कीक लगाकर मैच की शुरूआत की। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चानो दोबटिया टीम बनाम तिलैया गाल्होबार की टीमों के बीच हुआ। फाइनल में दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष हुआ। जिसमें तिलैया गाल्होबार की टीम ने 4-0 के शानदार गोल अंतर से टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुटे। विजेता टीम गाल्होबार को सांसद की ओर से 25 हजार रुपये नकद, नमो ट्रॉफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं, उपविजेता टीम दोबटियां...