घाटशिला, दिसम्बर 28 -- गालूडीह। गालूडीह कालीमाटी से शनिवार की रात को विंगर गाड़ी की चोरी हो गई।गाड़ी मालिक असीम दता ने रविवार सुबह ही गालूडीह थाना में लिखित मामला दर्ज किया। असिम दता ने बताया कि वह रोज कि तरह घर के आगे गाड़ी खड़ा कर सो गया जब सुबह उठा तो देखा गाड़ी नहीं है।इधर असीम दता ने कहा कि शनिवार को गाड़ी की सर्विसिंग करवाया साथ ही साथ फुल टंकी किया था। उन्होंने बताया कि आस पास के केमरे की जब जांच की तो देखा कि लगभग एक मोटरसाइकिल सवार रात लगभग 2 बजे आते जाते देखा गया उसके बाद विंगर गाड़ी की लाईट जली और चली गई गाड़ी पुराना रेलवे फाटक की तरफ गई ।असिम दता ने कहा कि गाडी ही उसकी रोजी रोटी थी।वह उस गाड़ी से भाड़ा चलाता था। इसके साथ ही साथ स्कूल में भी चलाता था।।इधर घर के बाहर से गाड़ी चोरी की घटना से घर के बाहर गाड़ी खड़ा करने वालों की न...