घाटशिला, नवम्बर 18 -- गालूडीह। गालूडीह सप्ताहिकी हाट से विगत एक माह में दो मोटरसाइकिल चोरी होने पर गालूडीह पुलिस ने हाट में लगातार चौकसी बढ़ा दी है इसके साथ ही साथ पुलिस ने लापरवाह मोटरसाइकिल मालिक पर कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस के द्बारा सोमवार हाट में पैदल गस्ती के दौरान लावारिश रुप से रखे मोटरसाइकिल की जांच की जिसमें उन्होंने देखा कि कुछ मोटरसाइकिल बिना चाभी के है और कुछ मोटरसाइकिल कोई भी चाभी से खुल जा रहा है। वैसे मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त कर गालूडीह थाना ले आई।इस दौरान पुलिस ने लगभग 12 वैसे मोटरसाइकिल जप्त किए। हाट में लोगों को भी सुचना दे दी कि मोटरसाइकिल सवारों को गालूडीह थाना भेजे।इसके बाद मोटरसाइकिल मालिक को जब मोटरसाइकिल नहीं मिला तो वह गालूडीह थाना आए। इसके बाद गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार ने मोटरसाइकिल मालिकों को कहा कि हा...