घाटशिला, जुलाई 10 -- गालूडीह। गुरुवार को दोपहर लगभग 1 बजे भारत सरकार के फुड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के संयुक्त सचिव रवि सानकर ने दौरा किया। इसमें उन्होंने केसरपुर के गुडाझोर सबर बस्ती के सबर कान्हु सबर,भारती सबर और गणेश सबर के घर जाकर राशन कार्ड और राशन की जानकारी ली। उन्होंने सबरो से पुछा कि संख्या के अनुसार राशन मिलता है ना। उन्होंने सबर कार्डधारी का कार्ड देखा। उसके बाद डीलर के द्बारा दिए गए राशन की जांच की। उन्होंने कहा कि चावल में जो सफेद रंग का चावल है वह आप लोग क्या करते हैं।सबर महिलाओं ने फेंक देने की बात कही।इस पर उन्होंने कहा कि वह चावल निर्माण युक्त है उसमें विटामिन और आयरन है डीलर आप लोगों को जानकारी नहीं दी। कान्हु सबर ने बताया कि डाकिया के माध्यम से डीलर के द्बारा एक जगह लाकर राशन पहुंचा दिया जाता है और हमलोग ले आते हैं।5-1...