घाटशिला, अगस्त 31 -- गालूडीह। गालूडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव की महिलाओं ने दिनभर उपवास रखकर राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की। राधा कृष्ण मंदिर में पुजारी गुरूपोदो शर्मा के नेतृत्व में विधिवत पूजा सम्पन्न हुई।पुजारी ने बताया कि राधा अष्टमी, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इसे देवी राधा के जन्मोत्सव के रूप में विशेष महत्व प्राप्त है। मान्यता है कि राधा जी का जन्म राजा वृषभानु की यज्ञभूमि से हुआ था। राधा रानी भगवान श्रीकृष्ण की प्रेमिका एवं उनकी शक्ति स्वरूपा मानी जाती हैं। कहा जाता है कि भगवान कृष्ण की पूजा राधा रानी की उपासना के बिना अधूरी मानी जाती है।पूजा के दौरान पुजारी ने राधा रानी की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि राधा रानी गोलोक में भगवान कृष्ण के साथ निवास...