घाटशिला, जून 23 -- गालूडीह:महा प्रभु जगन्नाथ के रथ यात्रा मुस्लिम समुदाय के मुहर्रम पर्व क्षेत्र में सौहाद पूर्ण मानने को लेकर सोमवार को गालूडीह थाना में शांति समिति की सदस्यों का बैठक आयोजित हुआ। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक क्षेत्र के तिन रथ यात्रा कमिटी दारिसाई मिलन कुंज मंदिर, महुलिया बूढ़ा बाबा शिव मंदिर कमिटी एवं ज़ोरिसा रथ यात्रा कमिटी एवं गालूडीह जामा मस्जिद कमिटी सदस्य शामिल हुए थे,बैठक में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने रथ यात्रा निकालने की रूट की जानकारी लिया,रथ यात्रा के दौरान वोलेंटियर रखने एवं उसकी सूची थाना में उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। बैठक में मुहर्रम एवं रथ यात्रा पर चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ने कहा रथ यात्रा एवं मुहर्रम त्योहार में हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल पेश करे, बैठक में गालू...