जमशेदपुर, मई 8 -- गालूडीह के खड़ियाडीह गांव में बुधवार को वज्रपात से महिला और एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, एक भैंस की भी जान चली गई। घटना बुधवार शाम पांच बजे की है। घटना की सूचना खेत में मौजूद अन्य लोगों ने गांव में दी। ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पहुंचे और दोनों को खटिया पर लादकर गांव लाए। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें काकुली चुडिंदा मध्य विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी गांव में एक दंपती की वज्रपात से मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 5 बजे कई महिलाएं पशुओं को चरा रही थीं। इस दौरान पहले तेज गर्जन के साथ बिजली कड़की और फिर बारिश शुरू हो ...