घाटशिला, जून 29 -- गालूडीह। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे निम्न इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गालूडीह की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) युनिका शर्मा स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकलीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गालूडीह बराज डैम का जायजा लिया और डैम के गार्ड को सतर्क रहने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आम लोगों से जलस्तर बढ़ने की स्थिति में डैम के समीप न जाने की अपील की।इसके बाद बीडीओ ने उल्दा हाटचाली में रह रहे एक गोप परिवार से मुलाकात की, जो अत्यंत ही दयनीय स्थिति में प्लास्टिक की छत के नीचे जीवन बिता रहा है। बीडीओ ने परिवार को तत्काल राहत सामग्री स्वरूप प्लास्टिक और मुड़ी (चावल) प्रदान क...