घाटशिला, अगस्त 17 -- गालूडीह। झारखंड के शिक्षा मंत्री व घाटशिला विधायक रामदास सोरेन को गोजू रियो कराटे ट्रेनिंग सेंटर, गालूडीह में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में गालूडीह, चाकुलिया और बहरागोड़ा के कराटे ट्रेनिंग सेंटरों के लगभग 50 छात्र और 8 कोच शामिल हुए । झारखंड गोजू रियो संगठन के मुख्य तकनीकी निदेशक क्योशी एल. नागेश्वर राव ने घोषणा की कि उनके सम्मान में हर साल घाटशिला विधानसभा में कराटे प्रतियोगिता और प्रशिक्षण आयोजित होगा।श्रद्धांजलि सभा में घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा जी, समाजसेवी सिप्पो शर्मा, भूतनाथ हंसदा, सेंसेई प्रियव्रत दत्ता, सेंसेई राजा मंडल, सेंसेई मायनों टुडू, सेंसेई मोनिका नाथ, सेंसेई रिया मनकी, सेंसेई खुशबू सिंह और सम्प्री मीणा निकाय सहित अन्य उ...