घाटशिला, जून 28 -- गालूडीह। आषाढ़ माह में आयोजित रथ यात्रा के पहला शनिवार को गालूडीह क्षेत्र में महिलाओं ने श्रद्धा पूर्वक मां विपादतारिनी की पूजा किया।मा विपतारिणी का पूजा गालूडीह प्राचीन रंकिनी मंदिर समेत लोगो के घर में आयोजित हुई, पूजा करने को लेकर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी, मां विपादतारिणी की पूजा अर्चना के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। पूजा के लिए थाली में लाल धागा, आम,कटहल, जामुन,अंगूर,केला संतरा समेत तेरह प्रकार के फल सजा कर मां विपादतारिण को पड़ोसा गया, घास को लाल धागे में गांठ बांध कर मा को समर्पित किया गया।महुलिया निवासी संतोष सिंह के आवास में हुए मां विपतारिणी के लिए बंगाल से आए पुजारी अमित चक्रवर्ती एवं निशित चक्रवर्ती मंत्रोचारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया। मां विपादतारिणी की पूजा कर श्रद्धालुओं ने परिवार क...