घाटशिला, अप्रैल 23 -- गालूडीह। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अनुशंसा पर घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह क्षेत्र स्थित बड़ाखुर्शी, हैंदलजुड़ी एवं बाघुड़िया पंचायत के विभिन्न गांव में विधायक सह राज्य के शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को 1 करोड़ 48 लाख रुपये राशि के योजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास में बड़ाखुर्शी पंचायत के घुटिया गांव के एन एच चौक से राजेंद्र विद्यालय तक 800 मीटर सड़क का सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। 70 लाख रुपया लगत से चंदैल कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाना है। हैंदलजुड़ी पंचायत के कालझोर गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा स्वीकृत 28 लाख रुपिया राशि से आर के कंस्ट्रक्शन द्वारा तालाब जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण का कार्य का शिलान्यास किया,वही बाघूड़ीया पंचा...