घाटशिला, अगस्त 14 -- गालूडीह। एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। पंचायत भवन के एक कोने में स्थित इस बैंक में घुसने के लिए चोरों ने पहले पंचायत भवन के मुख्य गेट का ताला काटा, फिर बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद बैंक के लॉकर को काटने का प्रयास किया गया, लेकिन तभी साइरन बजने लगा।सायरन की आवाज देर तक गूंजती रही, जिससे आसपास के लोगों को शक हुआ और वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि पंचायत भवन का मुख्य गेट और बैंक का ताला टूटा हुआ है। घटना की सूचना तुरंत एमजीएम थाना प्रभारी को दी गई। रात में पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं गुरुवार सुबह बैंक मैनेजर, कर्मचारी और पुलिस टीम ने मिलकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को चोरों के हुलिये की पहचान में अहम सु...