घाटशिला, जुलाई 30 -- गालूडीह।गालूडीह थाना क्षेत्र के गालूडीह थाना के विपरीत एन एच किनारे बुधवार को विवादित जमीन का मापी किया गया। उक्त जमीन पर वनमाली महतो और राजकिशोर साहु के बीच विगत 3- 4 वर्षों से विवाद चल रहा था।जिसका खाता संख्या 287,प्लोट संख्या 90 है। अमीन सुरेश रजक ने दोनों पक्षों के सामने नापी प्रकिया शुरू की इस दौरान गालुडीह पुलिस भी दल बल के साथ उपस्थित थीं। विवादित जमीन नापी के दौरान तस्वीर लगभग साफ हो गया था लेकिन प्लोट 91 पर भी मापी का आवेदन दिया गया था जिसके चलते पुरी तरफ से मामला सुलक्ष नहीं सका और अंत में मापी की दुसरी तारीख पंचनामा लिखकर आमीन ने 6 अगस्त को रखा।बता दें कि खाता 287 और प्लोट नंबर 90 पर वनमाली महतो और राजकिशोर साहु का जमीन को लेकर विवाद है। इसी जमीन पर भुअर्जन के द्बारा एन एच निर्माण हेतु 15 डिसमिल जमीन लिया ग...