घाटशिला, मई 19 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटिया के पास कार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गया। इससे पिकअप में बारात से मिला समान सड़क पर बिखर गया।पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गए।वहीं मौके का फायदा उठाते हुए ड्राईवर खलासी फरार हो गए।गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।इधर घायल सिंघराय मुर्मू,पटिक टुडू और मुकुल किस्कु अनुमंडल अस्पताल में एडमिट है उन्हें अंदुरूनी और बाहरी चोट लगा।सिघराई मुर्मू के भाई लिटा मुर्मू ने बताया कि भतीजा विश्वनाथ मुर्मू का शादी देवघर जिला के टुरियाबेडा़ गांव में शादी हुआ बारात बस से आ गई लेकिन शादी के दौरान जो समान मिला था उसे लेकर घाटशिला थाना के मालेडीह गांव जा रहा था।इसी क्रम में घुटिया के पास दुर्घटना घट गई।

हिंदी ह...