घाटशिला, जुलाई 15 -- गालूडीह ।गालूडीह थाना क्षेत्र के गालूडीह केसरपुर मुख्य सड़क में मंगलवार की सुबह को गुडरुवासा डाउन में अनियंत्रित होकर डीजल लदा टैंकर पलटी हो गया ।इधर डीजल लदा टैंकर पलटी की सुचना पर आस पास सहित दुर दराज के लोग बोतल गेलेन,बाल्टी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और टैंकर के मुंह से गिर रहे डीजल को लेने की होड़ लग गई। लोगों ने बताया कि डीजल लेने के क्रम में लोगों में आपस में धक्का मुक्की तक हो गई।जिसे जितना मिला वह लेते बने।इधर घटना की सूचना पर एएसआई मिथलेश मौर्य दल बल के साथ पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल से लोगों को खदेड़ा और जेसीबी के माध्यम से गाड़ी को सीधा करवाया। इसके बाद गालूडीह को थाना ले गया।जानकारी के अनुसार मिनी टैंकर जादुगोडा से बंगाल जा रहा था सातगुरूम नाला में पानी ओवरफ्लो होने के कारण वापस गालूडीह आ रहा था । अचानक गुड...