घाटशिला, अप्रैल 22 -- गालूडीह। मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने खड़गपुर जाकर दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल के डीआरएम के नाम एक ज्ञापन सोमवार को सौंपा। ज्ञापन में गालूडीह बराज फाटक में ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त फाटक से हर दिन काफी लोगों की आवाजाही होती है। थर्ड लाइन का निर्माण होने के बाद फाटक बहुत देर तक बंद होने के कारण बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। कई मरीजों की अस्पताल समय से नहीं पहुंचने के कारण कई लोगों की असमय मृत्यु भी हो चुकी है। मजदूर भी समय से काम पर नहीं पहुंच पाते हैं। यह फाटक नेशनल हाइवे, स्कूल, अस्पताल, स्टेशन को जोड़ता है एवं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के लोग भी आवाजाही करते हैं। ओवरब्रिज का निर्माण होने से बहुत बड़ी जनसंख्या को समस्या से छुटकरा मिलेगी। मौके पर पूर्...