घाटशिला, दिसम्बर 24 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह बराज पिकनिक स्थल गुरुवार को पर्यटकों से गुलजार रहेगा। इसे देखते हुए गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उल्दा मुखिया वकील हेम्बम भी साथ मौजूद थे। थाना प्रभारी अंकु कुमार ने मुखिया से पिकनिक स्थल और पर्यटकों के सुविधा को लेकर बात की। गालूडीह थाना प्रभारी ने कहा कि पिकनिक स्थल में पुलिस की व्यवस्था रहेगी, ताकि पर्यटक को कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने लाइफ जैकेट सहित तैराक की व्यवस्था करने की बात कही, ताकि विपरीत परिस्थितियों में मदद हो सके। उन्होंने कहा कि पिकनिक मनाने वाले का भी कर्तव्य बनता है कि वे पिकनिक मनाने के बाद गंदगी की सफाई कर गड्ढे में डाल दें। नदी किनारे बच्चों को नहीं जाने दे, नदी पानी से भरा हुआ है। दुर्घटना की संभावना है। वहीं, गालूडीह थाना प्र...