घाटशिला, मार्च 5 -- गालूडीह। गालूडीह थाना परिसर में भुमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें सीओ निशाद अम्बर, सीआई सुरेश राम,हल्का कर्मचारी किशन कुमार राय और आमीन सुरेश सहित थाना के एसआई मिथलेश मौर्य, अजय बागे उपस्थित थे।जमीन विवाद मामले में काली माटी,सालवनी, बड़बिल,बडाखुशी,उल्दा, सहित अन्य गांवों के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे।इस जमीन विवाद में दखल,मापी,लीज सहित कई विवादित मामले आए। इसमें कुल सात आवेदन आए। इसमें 2 मामले कोट में विचाराधीन था। 2 मामले में दितिय पक्ष अनुपस्थित था। 2 मामले का समाधान किया गया इसमें 1 मामले में समझौता की पहल दोनों पक्षों ने की।इसमें मुख्य रूप से मामले थे।सालवनी में एक ही जमीन पर दो दावेदार,उल्दा के घासीराम सिंह ने अपनी जमींन को दखल करने वाले को लेकर लिखित आवेदन दिया, बड़बिल के राजेश भगत और करम...