घाटशिला, सितम्बर 15 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना में दुर्गा पूजा को लेकर सीओ निशात अम्बर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें गालूडीह थाना प्रभारी अनु कुमार,एसआई मिथलेश मौर्य सहित दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में 7 दुर्गा पूजा कमेटी ने 2 अक्टूबर को विसर्जन करने की बात कही वहीं 5 दुर्गा पूजा कमेटी ने 3 अक्टूबर को विसर्जन की बात कही। इसके साथ 2 अक्टूबर को स्टेशन रोड स्थित दुर्गा पूजा कमेटी के द्बारा रावण दहन होगा। वहीं जोड़सा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के द्बारा 3 अक्टूबर को रावण दहन कार्यक्रम रखा गया। इधर दुर्गा पूजा सम्बंधित कुछ समस्याएं कमेटी के सदस्यों ने रखी ,जिसमें उन्होंने विसर्जन रास्ता खराब, हाईमास्ट लाइट खराब,संजय पथ गंदगी युक्त बातें बताई ,जिसमें प्रशासन ने इस पर पहल की बात कही। सीओ निशात अम्...