घाटशिला, अगस्त 18 -- गालूडीह। मनसा पुजा रविवार को घट की स्थापना के बाद रात से मां मनसा की पुजा शुरू हो गई । रविवार रात को महिलाओं के द्बारा पुजा की थाली सजा कर मां के दरबार में रख दी ।देर रात से पुजा प्रारम्भ हो गई । सोमवार की सुबह भक्तों के द्बारा बतख की बलि की परम्परा भी देखी गई।मां मनसा में मांगी गई मन्नतें को लेकर भी पुरा करते नजर आए। पुजा में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर मुरति की स्थापना कर पुजा की गई।ग्रामीण क्षेत्रों में मा मनसा की पुजा को लेकर काफी श्रद्धा और विश्वास है। मां मनसा को विषहरि देवी के रूप में पुजा की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...