घाटशिला, दिसम्बर 9 -- गालूडीह। पूर्वी सिंहभूम जिले के बाघुडिया पंचायत स्थित कासपानी गांव के ग्रामीण वर्षों से सड़क और पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। लगभग एक किलोमीटर लंबे इस गांव की आधी आबादी बदहाल बुनियादी सुविधाओं के बीच जीवनयापन कर रही है।गांव की आधी सड़क पीसीसी बनी है, लेकिन शेष आधी सड़क पूरी तरह से जर्जर है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क इतनी खराब है कि हमेशा धूल उड़ती रहती है, जिससे चलना मुश्किल हो गया है। गणेश सोरेन ने कहा कि वर्षों से सड़क खराब है, पर कोई सुध नहीं ले रहा।इधर, पेयजल की समस्या भी बड़ी है। गांव की सोलर जल मीनार ठीक से काम नहीं कर रही है और टंकी में पानी जल्द समाप्त हो जाता है। दोपहर के समय पानी ऊपर नहीं चढ़ता, जिससे 30-40 परिवारों को नल चलाकर पानी लेना पड़ता है। नल या जलमीनार खराब होने पर समस्या विकराल हो जाती है।...