घाटशिला, फरवरी 16 -- गालूडीह। रोटरी क्लब के द्वारा गालूडीह कौशिक आरोग्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जमशेदपुर के जाने-माने डॉक्टरों की टीम पहुंची थी। इसमें मुख्य रूप से डॉ. तमल देव, डॉ. अगनिल गुप्ता, डॉ. विकास मांडी, डॉ. कांता, गायनिक डोली गुप्ता, सर्जरी से डॉ. जी के चौधरी, अर्थों से डॉ. अनूप गुप्ता, पीडियाट्रिक डॉ. बानी देव, डॉ. सोमा दे एवं ईएनटी डॉ. पी पी हंसराज उपस्थित थे। शिविर में शुगर जांच, प्रेशर जांच की गई साथ ही साथ डॉक्टरी सलाह दी गई। शिविर में बाघुड़िया, जोड़सा, महुलिया, हेंदलजुडी, बड़ाखुर्शी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...